जयपुर. ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई के लिए उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के निर्देश पर एक सेल का गठन किया गया है.
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए पीएलपीसी का गठन बता दें कि जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने जिला स्तर पर पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल (पीएलपीसी) का गठन किया है और राजस्व शाखा के वरिष्ठ सहायक मनीष सोगरवाल को इसका प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. इस सेल में कोई भी व्यक्ति या प्रतिनिधि राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में शिकायत कर सकेगा.
पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा
शिकायतों में तथ्यों की जांच संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार से करवाई जाएगी. मामला साबित होने पर अतिक्रमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही शिकायतकर्ता को भी इसकी जानकारी दी जाएगी. यह सेल जिला कलक्टर की अध्यक्षता और उनके निर्देशन में काम करेगा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इस सेल के सचिव होंगे.
बता दें कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में ग्रामीण क्षेत्रों की राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायतें काफी संख्या में आ रही थी. यह समस्याएं संबंधित शिकायत एसडीओ को भेजी जाती थी इस सेल का गठन होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और अतिक्रमण में भी कमी आएगी.