जयुपर. जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने नगरपालिका आम चुनाव के मतदान दिवस पर जिले की 10 नगरपालिकाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कामगारों को मतदान दिवस का सवैंधानिक अवकाश देय होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि यह अवकाश आदेश कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चाकसू, बगरू, किशनगढ़ रेनवाल, सांभर, फुलेरा, जोबनेर एवं चौमूं नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान दिवस पर घोषित किया गया है. पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन मतदान होने पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
पढ़े.आंदोलन का 14वां दिन : सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद किसान बनाएंगे आगे की रणनीति
अन्तर सिंह नेहरा ने वित्त आबकारी विभाग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसरण में जयपुर जिले की नगर पालिका कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर, चाकसू, बगरू, किषनगढ़ रेनवाल, फुलेरा, सांभर लेक, जोबनेर एवं चौमू के निर्वाचन क्षेत्रों में एवं उनसे लगते हुये पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है.
निर्वाचन क्षेत्रों और इनके पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 9 दिसम्बर को सांय 5 बजे से लेकर 11 दिसम्बर को सांय 5 बजे तक के लिए सूखा दिवस घोषित किया गया है. नेहरा ने सम्बन्धित नगर पालिका के निर्वाचन क्षेत्रों में इस आदेश की अनुपालना के लिए पुलिस उपायुक्तगण, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण, उपखण्ड अधिकारी तथा जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर और ग्रामीण को इन आदेशों की पालना करने के निर्देश दिये हैं.