जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज से प्रत्येक सोमवार को होने वाली जनसुनवाई की शुरुआत कर दी है. इसमें बड़ी तादाद में आम लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. वहीं पहुंचने वाले लोगों में हर तरह की और कई विभागों से जुड़ी लोगों की समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंची.
दरअसल, अब तक मंत्री अपने आवास पर जन सुनवाई तो कर रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री आधिकारिक तौर पर जन सुनवाई इसलिए नहीं कर पा रहे थे. क्योंकि आचार संहिता लगी हुई थी. उसके बाद बजट सत्र आ गया. ऐसे में आग से मुख्यमंत्री ने आधिकारिक तौर पर जन सुनवाई शुरू कर दी है.