राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM आवास पर आज से प्रत्येक सोमवार को होगी जन सुनवाई - जयपुर की खबर

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के आवास पर प्रत्येक सोमवार को जन सुनवाई होगी. वहीं आज यानि की सोमवार को सुनवाई के दौरान आमजन मुख्यमंत्री के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे.

chief minister residence public hearing, सीएम अशोक गहलोत करेंगे जन सुनवाई, जन सुनवाई की खबर

By

Published : Aug 26, 2019, 12:08 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज से प्रत्येक सोमवार को होने वाली जनसुनवाई की शुरुआत कर दी है. इसमें बड़ी तादाद में आम लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. वहीं पहुंचने वाले लोगों में हर तरह की और कई विभागों से जुड़ी लोगों की समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंची.

सीएम आवास पर आज से हर सोमवार को होगी जन सुनवाई

दरअसल, अब तक मंत्री अपने आवास पर जन सुनवाई तो कर रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री आधिकारिक तौर पर जन सुनवाई इसलिए नहीं कर पा रहे थे. क्योंकि आचार संहिता लगी हुई थी. उसके बाद बजट सत्र आ गया. ऐसे में आग से मुख्यमंत्री ने आधिकारिक तौर पर जन सुनवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः नगर निगम कार्यकारिणी बैठक शुरू, कुछ बागी पार्षद छोड़ सकते हैं मेयर 'लाटा' का साथ

हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री जन सुनवाई करते थे. लेकिन उसमें कुछ लोग ही जा पाते थे. ऐसे में आज से शुरू हुई जन सुनवाई में आमजन मुख्यमंत्री के पास सीधे अपनी फरियाद लेकर पहुंचते दिखाई दिए. इस दौरान बात करते हुए लोगों ने अपनी पीड़ा बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details