राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने सुनी समस्याएं, सप्ताह में 5 दिन होगी जन सुनवाई

राजस्थान कांग्रेस की ओर से आज सोमवार को रामनवमी के दिन से शुरू हुए जन सुनवाई की सूचना न मिलने के कारण मंत्री देर से पहुंचे. जन सुनवाई में पहुंचे आम लोगों की संख्या कम होने की वजह से अब मंगलवार से रोजाना सुनवाई होगी.

state congress organization, राजस्थान कांग्रेस

By

Published : Oct 7, 2019, 3:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस संगठन की ओर से सोमवार से जन सुनवाई की शुरुआत की गई. इस जन सुनवाई में सोमवार को पहले दिन मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस संगठन महामंत्री महेश शर्मा, कांग्रेस सचिव राजेश चौधरी और कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा मौजूद रहीं.

राजस्थान कांग्रेस ने शुरू की जनसुनवाई का कार्यक्रम

इस दौरान बिजली-पानी की जनसमस्याओं को लेकर मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को फोन पर लोगों की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. जहां, एक ओर जो शिकायतें या काम संगठन से संबंधित होंगे, उन्हें संगठन अपने स्तर पर पूरा करेगा. वहीं, दूसरी ओर जो काम सरकार और मंत्रियों से संबंधित होंगे, उनके विभागों को यह काम भेज दिए जाएंगे. जिन्हें समय रहते पूरे करने की बात कही जा रही है.

पढ़ें- उदयपुर में CM गहलोत ने की जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

हालांकि, आज पहले दिन की जनसुनवाई की सूचना देरी से मिलने के चलते ना तो मंत्री बीडी कल्ला और ना ही ज्यादा संख्या में लोग पहुंच पाए. अब जनसुनवाई हर सोमवार से शुक्रवार तक होगी. इसके लिए रोस्टर भी आज शाम तक प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी कर दिया जाएगा कि कौन सा मंत्री, किस दिन कांग्रेस मुख्यालय में बैठकर जन सुनवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details