सीएम भजनलाल से क्या है जनता को उम्मीद जयपुर.राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने बने मंच पर शपथ ली. उनके साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेशभर से आए लोग इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साक्षी बने. शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता भजनलाल शर्मा को प्रदेश में सत्ता की सबसे ऊंची कुर्सी पर बिठाकर सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है.
लोगों ने कहा कि राजस्थान में पांच साल से जनता भ्रष्टाचार और प्रदेश में बढ़ते अपराध से परेशान रही. अब उम्मीद है कि नए मुख्यमंत्री और उनकी टीम जनता को इससे निजात दिलाएगी. इसके साथ ही कार्यक्रम में आए युवाओं ने उम्मीद जताई है कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और बेरोजगारी जैसी पीड़ा से जनता को राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान में भजन 'राज' का आगाज, ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना अल्बर्ट हॉल
सांगानेर के लोगों को यह है उम्मीद :इस कार्यक्रम में सांगानेर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जहां से चुनाव जीतकर भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने और मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं. वहां के लोगों को उम्मीद है कि आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ सांगानेर के प्रसिद्ध रंगाई-छपाई उद्योग को गति मिलेगी और विश्व पटल पर इसकी पहचान बनेगी.
भरतपुर के लोग बोले- पूर्वी राजस्थान में होगा विकास :भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के कई हिस्सों के साथ ही भरतपुर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उनका कहना है कि पूर्वी राजस्थान और भरतपुर के लोगों को उम्मीद है कि अब पूर्वी राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. वहीं, प्रदेशभर से आए लोगों ने उम्मीद जताई कि भजनलाल आम आदमी की पीड़ा समझकर नीतियां बनाएंगे और पांच साल में प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.