जयपुर. लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में पीटीआई भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी सिविल लाइंस स्थित शिक्षा मंत्री को सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे. साथ ही उन्हें रात को पुलिस के किए लाठीचार्ज के बारे में जानकारी दी. गुरुवार शाम को शहीद स्मारक पर सैकड़ों की तादाद में पीटीआई भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे.
परिणाम जारी होने के 7 महीने बाद भी इन लोगों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है. उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी हो चुकी है. लाठीचार्ज में महिला प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई थी. घायलों को रात को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया था. पुलिस के इस लाठीचार्ज में माया मीणा, जयसिंह कस्बा, अमन यादव, रामचंद्र प्रजापति को काफी चोटें आई है.
पढ़ें- जयपुर में 9वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉउंसलिंग में फर्जी दस्तावेज भी आए हैं. जिनको जांचने में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि एक-दो हफ्ते में परिणाम जारी कर दिया जाएगा. चयनित भर्ती बोर्ड के सचिव से भी मेरी बात हो चुकी है.