जयपुर.राजधानी के शहीद स्मारक पर शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति प्रकरण में पूर्व मंत्री गोलमा देवी संग बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने धरना दिया. साथ ही राज्य सरकार पर भर्तियों को टालने का आरोप लगाया गया. पूर्व मंत्री के नेतृत्व में सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शहीद स्मारक पर धरना भी दिया.
गोलमादेवी ने कहा कि लंबे समय से सरकार PTI की नियुक्ति प्रकरण को टाल रही है. ऐसे ही और भी भर्तियां अटकी पड़ी है. इससे दिनों दिन बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. लेकिन राज्य सरकार को युवाओं की चिंता ही नहीं है. बता दें कि पूर्व मंत्री अभ्यर्थियों के साथ-साथ धरने में शामिल ही नहीं हुई थी बल्कि धरना स्थल पर बैठकर नारेबाजी भी किया.
पढ़े- कोटा : सुल्तानपुर पुलिस ने बिछड़े व्यक्ति को परिवार से मिलाने में निभाई भूमिका, हर ओर हो रही चर्चा
आपको बता दे कि कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB जयपुर द्वारा शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड 3 की विज्ञप्ति 4 मई 2018 को 4500 पदों पर जारी हुई थी. इसकी परीक्षा 30 सितंबर 2018 को संपन्न हुई थी. जिसमें 20 जनवरी 2019 को 4500 के अनुपात में डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर परिणाम जारी किया गया. वहीं 13 फरवरी से 19 फरवरी के बीच हुए सफल अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के बाद भी अब तक कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है.
पढ़े- कोटा: करंट की चपेट में आने से 19 मवेशियों की मौत
ऐसे में अभ्यर्थियों का कहना है कि 7 माह का समय गुजर जाने से सफल अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान बैठे हैं. साथ ही सफल होने के बाद भी बेरोजगारी की पीड़ा झेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन लिखकर 31 अगस्त से पहले सम्पूर्ण परीक्षा पीटीआई का अंतिम परिणाम जारी करने के साथ-साथ 15 सितंबर से पहले चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की भी मांग रखी है.