जयपुर. राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू का 12वां प्रांतीय सम्मेलन जयपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत झंडारोहण के साथ की गई. सम्मेलन में देश की राष्ट्रीय एकता-अखंडता और जनवादी आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार श्रम कानूनों के अंधाधुन परिवर्तन को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने का काम कर रही है. मजदूरों के अपार बहुमत को सभी श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर उनके श्रमिकों को दूर करके ट्रेड यूनियन अधिकारों को समाप्त कर रही है.
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के के दिवाकरण ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम संशोधन विधेयक सड़क परिवहन श्रमिकों के राष्ट्रीय परीसंघों और स्वतंत्र परिवहन श्रमिकों के भारी विरोध के बावजूद भी केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को लागू करवा दिया.