कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली के सांगटेडा ग्राम निवासी रवीना पुत्री भूपेंद्र जाट और हरिराम की 25 नवंबर 2020 को अलवर में शादी हुई थी. पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने 3 फरवरी 2021 को रवीना को मौत के घाट उतार दिया. साथ-साथ उनका कहना था कि जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया गया है और आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है.
इस दौरान कोटपूतली में समस्त ग्रामवासियों सहित अनेक संगठनों द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर शांति मार्च निकाला और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुनीता मीणा को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार से कोटपूतली की बेटी के साथ अन्याय हुआ है, उसको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र रूप भी दिया जाएगा.