बस्सी (जयपुर).ग्रामीण इस वजह से भी नाराज हैं कि ग्राम पंचायत फालियावास बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र में आती है. लेकिन जो अभी पंचायत समितियों का पुनर्गठन हुआ है उसमें तुंगा को नई पंचायत समिति बना दिया गया है और फालियावास को तुंगा पंचायत समिति में जोड़ दिया है. ग्रामीणों का कहना हैं कि बस्सी उनसे मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जो नवसृजित पंचायत समिति तुंगा करीब 35 किलोमीटर दूर है.
वहीं, बस्सी जाने के लिए उनको परिवहन की सुगम व्यवस्था है, जबकि तुंगा जाने के लिए कोई भी परिवहन की व्यवस्था नहीं है. किसी कार्य को लेकर तुंगा जाएं भी तो बस्सी होकर ही गुजरना पड़ता है. इस स्थिति से खफा होकर ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण मीणा का पुतला फूंका और लक्ष्मण मीणा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.