जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आंदोलनरत चिकित्सकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. गुरुवार को चिकित्सकों ने सीएम अशोक गहलोत से मिले थे. सीएम से मुलाकात के बाद चिकित्सक संगठनों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय किया है.
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हमारी वार्ता हुई थी और मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया था कि हमारी जो भी मांगे हैं उन पर विचार किया जाएगा. जिसके बाद चिकित्सक संगठनों ने एक बैठक आयोजित की और फिलहाल 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है. चिकित्सकों के इस आंदोलन के तहत बीते 2 सप्ताह से अधिक समय तक प्रदेश के निजी अस्पतालों ने सभी तरह की सरकारी योजनाओं का बहिष्कार कर दिया था. लेकिन अब आगामी 15 दिनों तक चिरंजीवी, आरजीएचएस समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को निजी अस्पताल में मिल सकेगा.