राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्रालयिक कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, RTDC चेयरमैन को घेरा...कल लेंगे जल समाधि - RTDC Chairman Dharmendra Rathore

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर पिछले 60 दिन से महापड़ाव डाले बैठे मंत्रलयिक कर्मचारियों का गुस्सा फूटने लगा है. गुरुवार को मंत्रालयिक कर्मचारी आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के फ्लैट पर जा पहुंचे और उनका घेराव किया. बावजूद इसके कोई समाधान नहीं निकला.

Protest of Ministerial Employees
मंत्रलयिक कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

By

Published : Jun 8, 2023, 2:31 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. पिछले दो माह से राजधानी जयपुर में महापड़ाव डाल बैठे मंत्रालयिक कर्मचारियों का अब गुस्सा फूटने लगा है. महापड़ाव और आमरण अनशन के बाद भी सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं होने मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गहलोत सरकार के मंत्रियों को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह ही महापड़ाव से रवाना होकर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने पहले तो जलदाय मंत्री महेश जोशी के बंगले पहुंचे. जोशी के नहीं मिलने पर आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के फ्लैट पर पहुंच घेराव किया. हालांकि, करीब 2 घंटे तक राठौड़ के फ्लैट पर धरना देने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला. ऐसे में अब कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार से जल समाधि का एलान किया है.

मंत्रियों का घेराव : समान काम समान वेतन की मांग को लेकर जयपुर में महापड़ाव वाले कर्मचारी आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के फ्लैट पर पहुंचे. करीब 2 घंटे तक धर्मेंद्र राठौर और कर्मचारियों के बीच में बातचीत हुई लेकिन इस बातचीत में कोई समाधान नहीं निकला. धर्मेंद्र राठौड़ ने कर्मचारियों से कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील है जो वित्तीय मांग है, उनके लिए कमेटी बना दी जाएगी और गैर वित्तीय मांग के लिए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्वयं के स्तर पर बात करके कर्मचारी कितने फैसला करेंगे, लेकिन कर्मचारी उस पर सहमत नहीं हुए. उन्होंने कहा कि आश्वासन बहुत हो गया फैसला चाहिए. कर्मचारियों ने धर्मेंद्र राठौड़ के पेड़ से रवाना होने के साथ ही एलान कर दिया कि आप सरकार से मांग मनवाने के लिए वह उग्र रूप से आंदोलन करेंगे. सरकार गांधीवादी भाषा में नहीं समझ रही इसलिए भगत सिंह वाले आंदोलन की राह को अपनाएंगे.

इसे भी पढ़ें - सफाई कर्मचारी भर्ती : सीएम बोले- अब इंटरव्यू के साथ प्रैक्टिकल भी, कर्मचारियों ने कही ये बड़ी बात

जल समाधि को मजबूर : कर्मचारी नेता मुकेश मुद्गल ने बताया कि धर्मेंद्र राठौड़ ने आश्वस्त किया है कि वह कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे, लेकिन हमें अब आश्वासन नहीं चाहिए. 60 दिन से कर्मचारी राजधानी जयपुर में महापड़ाव डाले हुए हैं, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों पर कोई निर्णय नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी की प्रमुख मांग ग्रेड पे में जो संशोधन गहलोत सरकार में हुआ था, उसे बीजेपी सरकार के वक्त वापस ले लिया गया उसे वापस बहाल की जाए. इसके अलावा सचिवालय कर्मचारियों के समकक्ष कर्मचारियों को वेतन दिया जाए और जो कर्मचारियों की वेतन कटौती हो रही है उसे वापस लिया जाए, यह प्रमुख मांग है जिसको सरकार को पूरा करना है. इनमें से वेतन कटौती को वापस लेने की बात कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणापत्र में भी की थी. मुद्गल ने कहा कि कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब हो चुकी है बावजूद इसके सरकार इन कर्मचारियों को ध्यान नहीं दे रही है. मजबूरन कर्मचारियों को शुक्रवार जल समाधि लेनी पड़ेगी.

संवेदनशील सरकार कैसे ? : कर्मचारी नेता नीलम यादव ने कहा कि सरकार संवेदनशीलता की बात करती है, लेकिन अनशन पर बैठे कर्मचारी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. महापड़ाव में शामिल कर्मचारियों की मौत हो गई फिर किस लिहाज से सरकार को संवेदनशील कहा जा सकता है. कर्मचारी 7 दिन से महापड़ाव डाले हुए हैं महिलाएं बच्चों के साथ में महापड़ाव में शामिल है, किस तरह से सरकार को संवेदनशील कहा जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को अगर कर्मचारियों को लेकर संवेदनशीलता होती तो आश्वासन देना बंद करें और जो वाजिब मांगे हैं उन्हें पूरा करें.

कर्मचारियों की लिया हिरासत में : बता दें कि सुबह मंत्रालयिक कर्मचारी पहले जलदाय मंत्री महेश जोशी का घेराव करने के लिए उनके बंगले की ओर जा रहे थे, लेकिन सिविल लाइन स्थित राम मंदिर के पास में तैनात पुलिस ने कर्मचारियों को रोक लिया. इस दौरान मंत्रालय कर्मचारियों ने नारेबाजी की. कर्मचारियों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को हिरासत में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details