राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में एबीवीपी का प्रदर्शन, दर्जन भर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया - jaipur

जयपुर में छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से शानिवार को राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा.

जयपुर में एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2019, 2:57 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से शानिवार को प्रदर्शन किया गया. जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विरोध कर रहे छात्र नेताओं ने जब मुख्य द्वार के बाहर निकलने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दर्जन भर छात्र नेताओं को हिरासत में लिया.

जयपुर में एबीवीपी का प्रदर्शन

बता दें कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि सभी प्रकार की रसीद कटवाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाई जाए, एडमिन ब्लॉक को पूर्णता कंप्यूटराइज किया जाए, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में महिला शिक्षा निशुल्क कि जाए. वहीं महारानी कॉलेज और महिला छात्रवासों में महिला गार्ड लगवाई जाए, एसएफएस कोर्स की फीस वृद्धि बंद की जाए, विश्वविद्यालय की डिग्रियां छपाई जाएं, बीएड बीपीएड कोर्स की अधिकतम अवधि 5 साल की जाए और नए सत्र में केंद्रीय पुस्तकालय में हिंदी मीडियम की पुस्तकें खरीदी जाए इन मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details