राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की गूंज दिल्ली तक, कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचकर मेघवाल समाज ने सचिन पायलय को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. मेघवाल समाज के लोगों की दलील है कि पायलट राजस्थान के जन नेता हैं और उन्हें ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. मेघवाल समाज के लोगों ने कहा कि अब जरूरत है कि कांग्रेस में जमीन से जुड़े हुए लोगों की बात सुनी जाए.

मेघवाल समाज का कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्ला/जयपुर.दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के अंदर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे पश्चिमी राजस्थान से लोकसभा चुनाव हारे तमाम प्रत्याशियों को लाइन हाजिर कर उनसे फीडबैक ले रहे थे. उसी दौरान राजस्थान के विभिन्न इलाकों से आए मेघवाल समाज के लोग मुख्यालय के अंदर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर अपना दबाव बना रहे थे. इस दौरान सचिन पायलट का एक नन्हा से फैन भी नजर आया जो एक तख्ती पर लिए हुए था, जिसपर लिखा था 'बढ़ेगा राजस्थान सचिन पायलट के संग'.

मेघवाल समाज का कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन

वहीं, मेघवाल समाज के लोगों की दलील है कि पायलट राजस्थान के जन नेता हैं और उन्हें ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. मेघवाल समाज के लोगों ने कहा कि अब जरूरत है कि कांग्रेस में जमीन से जुड़े हुए लोगों की बात सुनी जाए. वहीं, चार साल के एक बच्चे की सिर पर बालों की कटिंग से सचिन पायलट लिखकर मेघवाल समाज के लोगों ने कांग्रेस मुख्यालय में अपनी बात राजस्थान में पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडे तक पहुंचाई.

मेघवाल समाज के नेता सुगनाराम मेघवाल ने कहा कि मेघवाल समाज जाट और राजपूत समेत बहुसंघ राजस्थान चाहता है. उनकी मांग है कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए. कांग्रेस दफ्तर में अपनी आवाज बुलंद करते हुए मेघवाल समाज के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान में पार्टी की दुर्गति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि ये बात हम लोग सोनिया गांधी तक पहुंचा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details