जयपुर. राजस्थान में मौसम में गुलाबी सर्दी घुलने लगी है लेकिन जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में अभी भी पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है. गुरुवार को गुढ़ा बैरसल गांव में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मटकियां फोड़कर विरोध जताया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कर्मचारी के तबादले के आदेश निरस्त करने की भी मांग उठाई.
ग्रामीणों ने सरकार पर उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि गुढ़ा बैरसल और आसपास के गांवों के लोग लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. गांव के लिए बनी पेयजल योजना से आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों को महंगे दाम पर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है.