राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर जयपुर में कर्मचारियों का प्रदर्शन - old pension policy

नई पेंशन योजना बंद करने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फेडरेशन की ओर से सोमवार को जयपुर में प्रदर्शन कर विधानसभा को घेरने की कोशिश की गई. जहां कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर जयपुर में कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 8, 2019, 6:23 PM IST

जयपुर. अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन की ओर से बताया गया कि वे लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि पुरानी पेंशन योजना को सरकार वापस लागू करें और जो नई पेंशन योजना शुरू की गई है उसे बंद की जाए. इसे लेकर प्रदेश भर के लाखों कर्मचारी सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर जयपुर में कर्मचारियों का प्रदर्शन

इस मौके पर आज वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के चलते उन्हें विधानसभा तक नहीं पहुंचने दिया गया. ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक इस तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश में सरकार बदली है और अब गहलोत सरकार से उन्हें उम्मीद है कि वह कर्मचारियों की मांगे मानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details