जयपुर.CAA और NRC के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शहीद स्मारक पर तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. रविवार को यहां पहले के मुकाबले काफी संख्या में भीड़ नजर आई और इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में जो फायरिंग हुई है उसे लेकर यहां के लोगों में कोई डर नहीं है, हालांकि धरना स्थल पर पुलिस के मुकाबले ज्वाइंट एक्शन फोरम वॉलंटियरों ने सुरक्षा की कमान संभाली हुई है.
देश में CAA के विरोध के बीच जयपुर में भी एक अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. CAA के विरोध में धरने का रविवार को तीसरा दिन था, हालांकि इस धरने को दिल्ली के शाहीन बाग की तरह शाहीन बाग नाम दिया गया था, लेकिन पुलिस ने बैनरों से शाहीन बाग नाम हटवा दिया था. हालांकि वक्ता और धरना प्रदर्शन कर रहे लोग शहीद स्मारक पर चल रहे धरने को भी दिल्ली के शाहीन बाग के नाम पर ही पुकार रहे है.
पढ़ें- प्रदेश भाजपा कार्यालय पड़ा सूना, पूनिया से लेकर राजे सहित आला नेता दिल्ली प्रचार में व्यस्त
CAA का विरोध कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी ने कहा कि CAA सरकार को वापस लेना ही पड़ेगा रविवार को कुछ संगठनों की ओर से धरने को समर्थन भी दिया गया. धरना स्थल पर कई जगह तिरंगे भी लगे हुए हैं.