राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAB पर हंगामा ही हंगामाः असम में रेल रोको आंदोलन, डिब्रूगढ़-लालगढ़ रेल सेवा रद्द - मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा

केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास होने के बाद से ही असम में रेल रोको आंदोलन तेज हो गया है. जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने लगातार ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द भी किया है. जब तक यह आंदोलन खत्म नहीं होगा तब तक असम जाने वाली सभी ट्रेनें स्थाई रूप से रद्द कर दी गई हैं.

jaipur latest news, रेल रोको आंदोलन
CAB को लेकर असम में हो रहा प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2019, 7:37 PM IST

जयपुर.असम में चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते रेल प्रशासन की ओर से ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द लगातार किया जा रहा है. जिसके चलते असम जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि जयपुर से असम जाने वाली ट्रेनों को पिछले 3 दिन से रद्द किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर रेल रोको आंदोलन के कारण लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा को 15 और 16 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है.

CAB को लेकर असम में हो रहा प्रदर्शन

वहीं, अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रद्द की गई है. ऐसे में असम जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बता दें कि यह आंदोलन लम्बा चलता रहा तो इन रेल सेवाओं को और अत्यधिक दिन के लिए रद्द किया जाएगा.

पढ़ें- झारखंड में डिप्टी सीएम पायलट का चुनावी संबोधन, कहा- सिर्फ कुर्सी से चिपके रहे रघुवर दास

असम में क्यों चल रहा रेल रोको आंदोलन

केंद्र सरकार के की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल 2019 पास करने के बाद से ही असम में लगातार रेल रोको आंदोलन ने तेजी पकड़ ली है जिसके चलते लगातार असम जाने वाली ट्रेनों को अस्थाई रूप से कैंसिल भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details