जयपुर.असम में चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते रेल प्रशासन की ओर से ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द लगातार किया जा रहा है. जिसके चलते असम जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जयपुर से असम जाने वाली ट्रेनों को पिछले 3 दिन से रद्द किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर रेल रोको आंदोलन के कारण लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा को 15 और 16 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है.
वहीं, अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रद्द की गई है. ऐसे में असम जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बता दें कि यह आंदोलन लम्बा चलता रहा तो इन रेल सेवाओं को और अत्यधिक दिन के लिए रद्द किया जाएगा.