राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्षद पति पर जमीन हड़पने का आरोप, जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - pratap sena jaipur

राजधानी में प्रताप सेना की ओर से वार्ड 28 के पार्षद पति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रताप सेना का आरोप है कि पार्षद पति ने धोखे से पीड़ित नारायण लाल सैनी की जमीन हड़प ली.

पार्षद पति पर जमीन हड़पने का आरोप

By

Published : Jun 17, 2019, 10:38 PM IST

जयपुर. प्रताप सेना कि ओर से सोमवार को शहर के वार्ड 28 के पार्षद पति के खिलाफ नारेबाजी की गई. मामला पार्षद पति द्वारा जमीन हड़पने के जुड़ा हुआ है. गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रताप सेना ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

प्रताप सेना ने वार्ड 28 के कांग्रेस पार्षद मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर पर पीड़ित नारायण लाल सैनी की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप लगाया. प्रताप सेना के प्रमुख दशरथ सिंह पवार ने बताया कि पार्षद पति की कई बार उनके पास शिकायत आ चुकी है. उन्होंने बताया कि इन्हीं की वार्ड की माया खंडेलवाल ने भी एक दुकान बनवाई थी जिसे नगर निगम से कह कर सुशील गुजर ने तुड़वा दिया. दुकान दोबारा बनवाने के लिए पार्षद पति ने 50 हजार की मांग की.

पार्षद पति पर जमीन हड़पने का आरोप

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा नाथू लाल सैनी को चेक देकर उसकी भी जमीन भी हड़प ली और उनके चेक बाउंस हो गए. सुशील गुर्जर नाथू लाल सैनी की जमीन पर कब्जा किया है और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. दशरथ सिंह पवार ने मांग की कि सुशील गुर्जर को गिरफ्तार करें और नाथू लाल सैनी को न्याय दिलाएं.

पीड़ित नारायण लाल सैनी ने बताया कि 3 साल पहले सुशील गुर्जर को जमीन बेची थी और उसने 50 हजार रुपये दिए थे. जो चेक उसने दिए थे वो बैंक में बाउंस हो गए. पीड़ित नारायण लाल सैनी ने बताया कि जब उसके बाद पैसे लेने जाते हैं तो वह गुंडे पीछे लगा देता है और मारपीट करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details