झोटवाड़ा (जयपुर). कस्बे के कालवाड़ में सोमवार शाम को भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने उप तहसीलदार के कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
तहसील अध्यक्ष बोदूराम निठारवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और सरकार किसानों को लेकर जागरूक नहीं है. वैश्विक महामारी और टिड्डी दल के चलते किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं. वहीं अब तक किसानों को बची हुई फसल का भी उचित मूल्य नहीं मिल पाया है. साथ ही किसानों ने ज्ञापन में पेनाल्टी माफी योजना को खत्म करने और नवंबर 2019 के कृषि विद्युत बिलों में जुर्माना राशि जोड़ने का आरोप लगाया है.
पढ़ें:SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति