जयपुर. अलवर के थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में इस घटना को लेकर उग्र प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जयपुर के कलेक्टर सर्किल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ. जिसमें शहर से आने वाले मौजूदा और पूर्व विधायकों के साथ ही केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए. इस दौरान भाजपा विधायक ने तो राजस्थान को बलात्कारी प्रदेश तक करार दे दिया.
पहले सभा फिर रैली के रूप में पहुंचे कलेक्ट्रेट
अलवर के थानागाजी में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को सियासी मुद्दा बनाते हुए गुरुवार को भाजपा ने सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया. जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर जयपुर शहर भाजपा की ओर से यह विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां पहले सभा हुई जिसमें भाजपा नेताओं ने अपने बयानों में गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग भी की और उसके बाद यह तमाम नेता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे. इसके बाद कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. सामूहिक दुष्कर्म की घटना बेहद निंदनीय है लेकिन भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के बयान ने तो राजस्थान को ही शर्मसार कर दिया. लाहोटी ने इस घटना को लेकर कहा कि अब राजस्थान ही बलात्कारी प्रदेश बन चुका है.