जयपुर. बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा था कि वे हड़ताल को खत्म करें और सरकार ने चिकित्सकों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद चिकित्सकों का 10 सदस्य एक दल वार्ता के लिए सचिवालय पहुंचा, जहां मुख्य सचिव उषा शर्मा समेत वित्त सचिव चिकित्सा सचिव और जयपुर कलेक्टर भी मौजूद रहे. हालांकि, वार्ता शुरू होने के 5 मिनट के बाद भी चिकित्सक वार्ता कक्ष से बाहर निकल आए, लेकिन उषा शर्मा ने एक बार फिर वार्ता के लिए चिकित्सकों को बुलाया.
जिसके बाद एक बार फिर सरकार और चिकित्सकों के बीच वार्ता हुई और सरकार ने चिकित्सकों का पक्ष सुना और चिकित्सकों ने कहा कि वे किसी भी हालत में राइट टू हेल्थ बिल को स्वीकार नहीं करेंगे. सरकार इस बिल को वापस ले और अपनी बात कह कर चिकित्सक वार्ता खत्म करके निकल गए. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर चिकित्सकों और सरकार के बीच दूसरे दौर की वार्ता हो सकती है.