जयपुर. कर्नाटक में कांग्रेस की घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का वादा किया गया. कांग्रेस के घोषणा पत्र की जारी होने के साथ देशभर में अब तीखी प्रतिक्रियाओं के साथ-साथ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मार्च निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया. सड़क पर उतरे बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, उससे वह पहले ही भारत के नक्शे से लगभग खत्म सी हो गई है. अब इस तरह की फिर हिंदू विरोधी घोषणा करके अपना बचा जनाधार भी खो रही है.
सड़कों पर 'बजरंगी' : बजरंग दल महानगर संयोजक खंडेलवाल ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सड़कों पर आने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपनी मंशा साफ कर दी है. जो भी हिंदू हित की बात करेगा, जो भगवा पताका उठाएगा, जो जय श्री राम का नारा लगाएगा, उसका मुंह बंद कर दें. इसलिए कांग्रेस वालों ने कर्नाटक में इस तरह के वायदे अपने घोषणा पात्र में किए. लेकिन बजरंग दल जैसे संगठन जिसकी जड़ें भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी फैली हुई हैं, उसे इतनी आसानी से कांग्रेस बंद नहीं कर सकती. बंद करने की बात तो, दूर कांग्रेस एक व्यक्ति के मन से भी बजरंग दल की भावना को नहीं निकाल सकती. बजरंग दल का कार्यकर्ता सदैव धर्म के लिए तैयार है. देश की संस्कृति और हिंदुत्व को बचाने के लिए काम करता है. उन्होंने कहा कि आज जो लोगों में रोष है, वह इसी बात का है कि कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी नीतियों को ही समर्थन करती रही है. तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस कर रही है, लेकिन अब ये बरजंगी सड़कों पर हैं, जो कांग्रेस को उसकी असली जगह पहुंचा कर ही दम लेंगे.
पढ़ें :Karnataka Election 2023 : बोम्मई बोले, कांग्रेस ना सत्ता में आएगी और ना ही बजरंग दल पर बैन लगेगा