जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी के भाभा हॉस्टल के नजदीक एक वॉलीबॉल मैदान के विवाद को (Violence in Rajasthan University) लेकर सोमवार देर रात डंडे-सरियों से लैस कुछ अज्ञात युवकों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला किया. इन पर कार्रवाई की मांग को लेकर रात से ही हॉस्टल के छात्र कुलपति निवास और कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. इस दौरान छात्रों को चेतावनी देते कुलपति का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
छात्रों ने बताया कि सोमवार की रात कुछ युवकों ने भाभा हॉस्टल में घुसकर उपद्रव (Protest against Attack on Students) मचाया. इस संबंध में वार्डन से भी शिकायत की. लेकिन उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी. हमलावर अपने साथ पत्थर-डंडे-सरिया लेकर आए थे. बावजूद इसके वार्डन ने सुबह तक रुकने का कहकर बात टाल दी. ऐसे में छात्रों ने वार्डन को हटाने की भी मांग रखी है. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल कैंपस के पास एक वॉलीबॉल कोर्ट है. वहां वार्डन सहित कुछ लोगों ने फसल बो रखी है. इसका विरोध भी किया गया और वार्डन की अनुमति से ही हो रही बाड़े बंदी को हटाया गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर असिस्टेंट वार्डन की मिलीभगत से दूसरे हॉस्टल के उपद्रवी छात्रों ने उनपर हमला किया है.