जयपुर. बस्सी इलाके के पाटन बांध के पास रविवार को बोलेरो सवार 12 बदमाशों ने भाजपा नेताओं पर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में भाजपा मंडल अध्यक्ष गेंदीलाल मीणा और रामानंद गुर्जर घायल हो गए. बदमाशों ने भाजपा नेताओं की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है. हमले के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. पीड़ित भाजपा नेताओं ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.
गाड़ी में भी की तोड़फोड़ :ACP फूलचंद मीणा ने बताया कि भाजपा नेताओं पर हमले का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष गेंदीलाल मीणा और अन्य क्षेत्र में भाजपा पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर लौट रहे थे. पाटन बांध के पास बोलेरो कार सवार करीब 12 बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उनपर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया. बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की और मौके से फरार हो गए. हमले में दोनों नेताओं को चोट आई है.