जयपुर. शहरी सरकार के पांचवीं बोर्ड की 13वीं साधारण सभा बैठक में शहर के जनप्रतिनिधि विकास के बजाय अपनी राजनीति चमकाते दिखाई दिए. दरअसल, इसी साल निकाय चुनाव होने हैं और कुछ महीने बाद आचार संहिता लग जाएगी ऐसे में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के पार्षद अपनी आवाज बुलंद करते नजर आ रहे है. बैठक के शुरुआती 1 घंटे में ही 3 बार बैठक को हंगामे के चलते स्थगित किया गया.
वहीं बाद में शहर की सफाई व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों को वार्डों से शिफ्ट करने के मामले को लेकर बीजेपी पार्षद करीब डेढ़ घंटे तक वेल में बैठकर धरना देते रहे. पहले प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाया. भारद्वाज ने व्यंग भरे शब्दों में ये तक कह दिया कि नगर निगम में कुत्ते भेलपुरी खा रहे हैं. साथ ही मेयर पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें तो अध्यात्म गुरु होना चाहिए.