जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में बुधवार शाम को सरेआम विजेन्द्र राठौड़ नाम के प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला (Property dealer attacked in Jaipur) किया गया. दो गाड़ियों में सवार होकर आए 8 से अधिक बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इनमें 2 हिस्ट्रीशीटर भी शामिल थे. देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस फिलहाल बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है.
देर रात इलाज के दौरान विजेंद्र की मौत:जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए विजेंद्र की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सकों के अनुसार विजेंद्र के पूरे शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए थे और उसके साथ ही उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. जिसके चलते उसकी स्थिति देर रात काफी नाजुक हो गई और उसने दम तोड़ दिया. विजेंद्र के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने जिन नामजद बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया था. अब उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है, अब तक हत्यारों का कोई भी ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.
क्या हुआ था?: एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी ने बताया कि गुलाबवाड़ी के रहने वाले विजेंद्र राठौड़ (40) प्रॉपर्टी डीलिंग (Man Beaten with rods in Jaipur) का काम करता है. वह बुधवार शाम को नाड़ी का फाटक के पास निर्मल विहार में अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठा हुआ था. इसी दौरान एक कार ने आकर उसकी स्कॉर्पियो को टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई. पीड़ित की स्कॉर्पियो एक चबूतरे पर चढ़ कर टेढ़ी खड़ी हो गई.