राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत - प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला

जयपुर में दो गाड़ियों से आए बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कर (Property dealer attacked in Jaipur) दिया. उसपर लाठी-डंडे, लोहे के सरिए से जमकर वार किए गए. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार हमलावरों में 2 हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं.

Property dealer attacked in Jaipur
Property dealer attacked in Jaipur

By

Published : Nov 9, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:00 PM IST

जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में बुधवार शाम को सरेआम विजेन्द्र राठौड़ नाम के प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला (Property dealer attacked in Jaipur) किया गया. दो गाड़ियों में सवार होकर आए 8 से अधिक बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इनमें 2 हिस्ट्रीशीटर भी शामिल थे. देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस फिलहाल बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है.

देर रात इलाज के दौरान विजेंद्र की मौत:जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए विजेंद्र की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सकों के अनुसार विजेंद्र के पूरे शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए थे और उसके साथ ही उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. जिसके चलते उसकी स्थिति देर रात काफी नाजुक हो गई और उसने दम तोड़ दिया. विजेंद्र के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने जिन नामजद बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया था. अब उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है, अब तक हत्यारों का कोई भी ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.

लिए प्रॉपर्टी डीलर पर हमला

क्या हुआ था?: एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी ने बताया कि गुलाबवाड़ी के रहने वाले विजेंद्र राठौड़ (40) प्रॉपर्टी डीलिंग (Man Beaten with rods in Jaipur) का काम करता है. वह बुधवार शाम को नाड़ी का फाटक के पास निर्मल विहार में अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठा हुआ था. इसी दौरान एक कार ने आकर उसकी स्कॉर्पियो को टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई. पीड़ित की स्कॉर्पियो एक चबूतरे पर चढ़ कर टेढ़ी खड़ी हो गई.

पढ़ें. युवक पर जानलेवा हमला: आधा दर्जन बदमाशों ने किया पीछा, लाठी-सरियों से तोड़े हाथ-पैर, फायर कर हुए फरार

इसके दौरान पीछे ही एक और कार आई, दोनों गाड़ियों में सवार बदमाशों ने विजेंद्र पर लाठी-डंडों और लोहे के सरियों से हमला कर दिया. बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके दोनों पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर जितेंद्र, अजय, भगवान सिंह, सागर सहित 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. हमलावर जितेंद्र और सागर हिस्ट्रीशीटर हैं.

दीपावाली से दो दिन पहले हुआ था विवाद : पुलिस के अनुसार पीड़ित विजेंद्र और जितेंद्र आपस में परिचित हैं. दीपावली से दो दिन पहले सभी दोस्तों की शराब पार्टी हुई थी, जिसमें किसी बात को लेकर विजेंद्र और जितेंद्र के बीच विवाद हो गया था. बताया जा रहा है तब विजेंद्र और उसके साथियों ने जितेंद्र से मारपीट की थी. इसी का बदला लेने के लिए जितेंद्र ने बुधवार को विजेंद्र पर हमला कर दिया.

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details