जयपुर. प्रदेश में परिवहन विभाग में इन दिनों पदोन्नति का दौर लगातार जारी है. यह पदोन्नतियां पिछले 6 साल से रुकी हुई थी. ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निर्देश देकर डीपीसी के बाद 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक पदोन्नत किए हैं.
बता दें कि 2013 और 2014 की रिव्यू डीपीसी के अलावा पिछले 6 वर्ष से नियमित डीपीसी बकाया थे. इस संदर्भ में परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को निर्देश देते हुए 6 साल की डीपीसी के लोगों को पदोन्नत किया है.
ऐसे में कुल 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक को निरीक्षक बनाया गया है. जिसमें 2018-19 में 54 मोटर वाहन उपनिरीक्षकों को मोटर वाहन निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया है. पिछले 6 साल की बकाया डीपीसी कुछ इस प्रकार हैं-
वर्ष डीपीसी
2013- 1428