जयपुर.बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत कपूर, ईशिता राज और शुभा राजपूत गुलाबीनगरी पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'यारम' का प्रमोशन किया. साथ ही उन्होंने फिल्म से संबंधित अपने रोचक अनुभव भी शेयर किए. हालांकि मूवी प्रमोशन के दौरान एक्टर प्रतीक बब्बर नदारद दिखे.
बॉलीवुड की अपकमिंग मूवी 'यारम' के प्रमोशनल इवेंट के लिए फिल्म के स्टारकास्ट पिंकसिटी पहुंचे. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर, ईशिता राज और शुभा राजपूत शामिल थे. जहां वे वैशालीनगर में मीडिया से मुखातिब हुए. साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए. हालांकि फिल्म प्रमोशन के दौरान प्रतीक बब्बर जयपुर नहीं आए.
यह भी पढ़ें. जयपुर: RCA मतदान 4 अक्टूबर को, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी
इस मौके पर ईशिता राज और शुभा राजपूत ने बताया कि, आज कंटेंट बेस्ड फिल्मों का दौर है. एक दौर था जब बड़े स्टार की फिल्मों के लिए ही थिएटर पर दर्शकों की कतार लगती थी. लेकिन आज कंटेंट बिना फिल्म का चलना बहुत मुश्किल है. यही कारण है कि इस फिल्म में लव, रिलेशन के लिए नए संदर्भ में कहानी लिखी गई है. वहीं प्रतीक बब्बर के न आने पर स्टारकास्ट ने कहा कि हम उन्हें मिस कर रहे हैं. इस दौरान तमाम कलाकारों ने फिल्म संबंधित अपने रोचक अनुभव शेयर किए.