राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का 5 साल का इंतजार खत्म...जल्द होगी पदोन्नति - rajasthan

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की जल्द ही पद्दोन्नति होने वाली है. पदोन्नति को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में खुशी का माहौल भी है.

जयपुर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का 5 साल का इंतजार खत्म

By

Published : Jun 19, 2019, 7:55 AM IST

जयपुर.डीपीसी के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों ने काम करना भी शुरू कर दिया है. और आगामी पांच-छह दिन में डीपीसी पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. जल्द ही कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को पद्दोन्नति मिलने वाली है.

जयपुर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का 5 साल का इंतजार खत्म
लंबे समय से लंबित डीपीसी का रास्ता अब साफ हो गया है और जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की जल्द ही पदोन्नति भी होने वाली है. पहले रेवेन्यू विभाग के आदेशों से जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की पदोन्नति की जाती थी. लेकिन अब यह अधिकार जिला कलेक्टर को दे दिया गया है. अब 5 साल से लंबित पड़ी डीपीसी पूरी हो जाएगी और कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की पदोन्नति हो सकेगी. सोमवार तक कर्मचारियों की डीपीसी पूरी कर पदोन्नति भी दे दी जाएगी.जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की पदोन्नति का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही आदेश निकाल कर पदोन्नत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी को पदोन्नति करने की नीति पहले से ही निर्धारित है. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अजीज उल्लाह खान ने बताया ने बताया कि 5 साल से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की डीपीसी से रुकी हुई थी. जब से जिला कलेक्टर को यह अधिकार दिया गया है तब से उम्मीद है कि यह डीपीसी जल्दी पूरी हो जाएगी. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है और इस डीपीसी से कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा. इसी तरह कर्मचारी सुनील ने बताया कि काफी सालों से रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की डीपीसी रुकी हुई थी और इस डीपीसी के बाद सभी कर्मचारियों को लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details