राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रो केएल श्रीवास्तव को आरयू का अतिरिक्त कार्यभार, प्रो देव स्वरूप देखेंगे स्किल यूनिवर्सिटी का भी काम - opposition of new VC of RU

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव ने शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति पद पर कार्यभार ग्रहण किया.

Prof KL Srivastava appointed vice chancellor of RU
प्रो केएल श्रीवास्तव को आरयू का अतिरिक्त कार्यभार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 10:57 PM IST

जयपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव ने शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति पद पर कार्यभार ग्रहण किया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी करते हुए प्रो श्रीवास्तव को राजस्थान विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी. उनके अलावा राज्यपाल ने स्किल यूनिवर्सिटी का चार्ज डॉ देव स्वरूप को सौंपा.

प्रोफेसर राजीव जैन का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनके पास जिन दो यूनिवर्सिटी का चार्ज था, उन पर कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया है. शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाला. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के शिक्षक, कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्यवाहक कुलपति का स्वागत किया गया. इस दौरान प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि वो खुद भी एक शिक्षक हैं और राजस्थान के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के सभी क्षेत्र में विकास और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में हर संभव योगदान देंगे.

पढ़ें:वैदिक मंत्रों के साथ प्रो रामसेवक दुबे ने संभाला संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का कार्यभार

हालांकि राजस्थान विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन ने कार्यवाहक कुलपति की नियु​क्ति का विरोध किया. संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि सरकार ने स्थाई कुलपति नियुक्त करने के बजाय कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया है. अगर कार्यवाहक कुलपति बनाना था, तो जयपुर के आसपास के किसी विश्वविद्यालय कुलपति को ही अतिरिक्त चार्ज दिया जा सकता था. जोधपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त करने का फैसला छात्रहित में नहीं है. जयपुर से जोधपुर बहुत दूर है. वहां से आने-जाने में कार्यवाहक कुलपति को ज्यादा समय लगेगा, जिससे विश्वविद्यालय के काम प्रभावित होंगे.

पढ़ें:Jaipur New Police Commissioner : बीजू जॉर्ज जोसफ ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण को लेकर कही यह बात

उधर, राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय का काम भी प्रोफेसर राजीव जैन ही देख रहे थे. ऐसे में अब उनका कार्यकाल पूरा होने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुलाधिपति होने के नाते विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में राज्य सरकार की सलाह पर डॉक्टर देव स्वरूप को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा. डॉ देव स्वरूप फिलहाल बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी के कुलपति पद पर कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details