जयपुर.नए साल में जनमानस को आशीर्वाद देने के लिए श्री कृष्ण बलराम जयपुर के भ्रमण पर निकले. हर साल की तरह इस साल भी कैलेंडर वर्ष की शुरुआत पर हरे कृष्ण मूवमेंट ने छोटी काशी में श्री कृष्ण बलराम जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस मौके पर भक्तों ने अपने घरों और व्यापारियों ने दुकानों से बाहर आकर भगवान के दर्शन किए.
राजधानी का परकोटा क्षेत्र बुधवार को 'हरि कृष्ण हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे' के भक्ति रस से सराबोर हो उठा. भगवान को रंग बिरंगे फूलों और लाइटों से सजे रथ में विराजमान कराया गया. जयपुर के सिटी पैलेस के पास ब्रजनिधि मंदिर से ठाकुर जी की शोभायात्रा रवाना हुई. सुदर्शन चक्र और मयूर आकृति से सजा रथ जब त्रिपोलिया गेट से निकला तो इस विहंगम दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आतुर दिखे. इस दौरान रथ के आगे संतजन झाड़ू लगाते हुए आगे बढ़े. ये शोभा यात्रा त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाज़ार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए दोबारा त्रिपोलिया गेट से ब्रज निधि मंदिर पहुंची, जहां ठाकुर जी की महाआरती कर विशेष भोग लगाया गया. इस दौरान भक्त पूरे उत्साह के साथ कीर्तन करते हुए यात्रा में चलते रहे.