जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस टिकट के उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे के साथ ही पार्टी के ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लेगी. इसके बाद ब्लॉकों की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों की लिस्ट बनेगी. इसके बाद कांग्रेस इलेक्शन कमेटी जिले के प्रमुख नेताओं के सुझाव पर 3 से 5 उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेगी. ये नाम स्क्रीनिंग कमेटी को दिए जाएंगे. इसके बाद इस लिस्ट को पार्टी की राष्ट्रीय इलेक्शन कमेटी को भेजा जाएगा.
शनिवार को हुई कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में मौजूद सदस्यों के तौर पर मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं ने टिकट को लेकर योग्य उम्मीदवारों के चयन को लेकर सुझाव दिया कि सर्वे के साथ ही ग्राउंड पर काम कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता का सुझाव ब्लॉक और जिला कांग्रेस की ओर से लिया जाए. ताकि योग्य उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकें. यही कारण है कि कांग्रेस ने तय किया है कि 21, 22 और 23 अगस्त को प्रदेश में 400 ब्लॉकों की बैठक होगी. इसमें योग्य उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट तैयार की जाएगी.
इसके बाद प्रदेश इलेक्शन कमेटी के 2-2 सदस्यों का समूह 25, 26 और 27 अगस्त को जिलों में जाकर प्रमुख कांग्रेस जनों से मुलाकात करेगा और ब्लॉक स्तर से आए नाम के साथ ही जिले के प्रमुख नेताओं से मिले नाम के आधार पर योग्य 3 से 5 उम्मीदवारों के पैनल तैयार करेगा. प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य 3 से 5 योग्य उम्मीदवारों के नाम प्रदेश इलेक्शन कमिटी को सौंप देंगे जिन्हें स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा.