राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन, उत्कृष्ट परिणाम लाने वाली छात्राओं को किया गया पुरस्कृत - शाहपुरा की खबर

जयपुर के शाहपुरा शहर स्थित बाबा गंगादास राजकीय महिला कॉलेज में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की. समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

पारितोषिक वितरण समारोह, Reward delivery ceremony
पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

By

Published : Jan 29, 2020, 8:36 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). शहर स्थित बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, कांग्रेस नेता बंशीधर सैनी, नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता रामावतार गुर्जर, कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रराज पलसानिया ने शिरकत की.

पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

इस दौरान शैक्षिक और शिक्षेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह में पुरस्कार पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. इस दौरान पंडाल में मौजूद छात्राओं ने तालियों से सम्मानित होने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर रही है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला दो परिवारों को संस्कार देती है.

पढ़ेंः जल्द मिल सकता है टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा, कटारिया ने जारी किए निर्देश

विधायक ने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कारों को बनाए रखने और निरन्तर प्रगति करते रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता बंशीधर सैनी ने कहा कि इस तरह के सम्मान से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है. समारोह में कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रराज पलसानिया ने महाविद्यालय कों 5 छत पंखे भेंट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details