राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Right To health Bill: जयपुर में आज जुटेंगे प्रदेश भर के चिकित्सक, रैली निकालकर करेंगे विरोध

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सोमवार को प्रदेश के निजी चिकित्सक जयपुर में इकट्ठा (Protest against Right To health Bill) होकर प्रदर्शन करेंगे.

Private Doctors will protest in Jaipur
चिकित्सकों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

By

Published : Mar 19, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 10:23 AM IST

जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी अस्पतालों के चिकित्सकों में लगातार रोष बढ़ रहा है. सरकारी योजनाओं के बहिष्कार के बाद अब सोमवार को प्रदेश भर के निजी अस्पतालों के चिकित्सक जयपुर में जुटेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों की बनाई गई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने रविवार को सद्बुद्धि यज्ञ भी किया गया.

कल निकाली जाएगी रैली : ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ का कहना है कि सरकार विधानसभा में जल्द ही राइट टू हेल्थ बिल को लाने जा रही है. निजी अस्पताल किसी भी हालत में इस बिल को स्वीकार नहीं करेगा. इसके विरोध में रविवार को संपूर्ण मेडिकल बंद करने की घोषणा की गई. अब 20 मार्च को प्रदेश भर के चिकित्सक संगठन राजधानी जयपुर में एकत्रित होंगे और जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार से रैली निकाली जाएगी. इस बिल के विरोध में निजी अस्पतालों ने सरकार की तमाम सरकारी योजनाओं का बहिष्कार शुरू कर दिया है.

पढ़ें. Right to Health Bill के विरोध में सीकर में प्राइवेट डॉक्टर्स और निजी अस्पताल संचालकों का प्रदर्शन

निजी अस्पतालों का कहना है कि प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लागू नहीं किया जाए. रविवार को चिकित्सकों की ओर से जयपुर मेडिकल एसोसिएशन सभागार में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार राईट टू हेल्थ बिल को मंगलवार को सदन में पारित कराने पर आमादा है. इसलिए सोमवार को पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपने क्षेत्रों व जिलों से कूच करके जयपुर पहुंचेंगे और एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.

सीएम से बैठक के बाद भी नहीं शामिल कर रहे सुझाव : उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कमेटी की बैठक हुई थी, जहां कुछ बिंदुओं पर सहमति भी बनी, अब अधिकारी उन बिंदुओं को बिल में शामिल नहीं करना चाह रहे हैं. ऐसे में ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने निर्णय लिया है कि इस बिल को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 20, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details