जयपुर.राजधानी जयपुर में निजी अस्पताल में सीनियर चिकित्सक के साथ हुई मारपीट को लेकर आंदोलनरत चिकित्सकों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दिया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को चार्ज शीट पेश करने का आश्वासन दिया. इस पर प्राइवेट डॉक्टर्स ने आंदोलन खत्म कर दिया. अब सोमवार से एक बार फिर प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी.
इससे पहले दिन में किया प्रोटेस्ट मार्चःराजधानी में रविवार को डॉक्टरों ने प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को बंद रखते हुए अपना विरोध जताया. इसके साथ ही सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए जेएमए से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक प्रोटेस्ट मार्च भी किया. बता दें कि जेएलएन रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एक सीनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर थे. रविवार को डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला.