राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Right to health Bill : आंदोलन कर रहे चिकित्सकों ने दी गिरफ्तारियां, कल भी जारी रहेगी रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल - ETV Bharat Rajasthan News

राइट टू हेल्थ बिल तमाम विरोध के बाद भी पारित हो गया. इसके बाद चिकित्सकों ने पुलिस (Private Doctors Protest against RTH Bill) को गिरफ्तारियां दे दी. अब इसके विरोध में रेजिडेंट चिकित्सक भी आ गए हैं.

Private Doctors gave arrest to Police
आंदोलन कर रहे चिकित्सकों ने दी गिरफ्तारियां

By

Published : Mar 21, 2023, 9:09 PM IST

जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल राजस्थान विधानसभा में पारित होने के बाद निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने मंगलवार देर शाम तक गिरफ्तारियां दे दी. इसके बाद स्टैचू सर्किल पर आवागमन को फिर से शुरू कर दिया गया है. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर भी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं.

स्टैचू सर्किल पर आंदोलन कर रहे चिकित्सकों ने देर शाम तक गिरफ्तारियां दे दी, जिसके बाद उन्हें पुलिस की बसों में बिठा कर अलग-अलग जगह पर छोड़ दिया गया है. हालांकि आंदोलन कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार यह बिल वापस नहीं ले लेती. इसके अलावा निजी अस्पतालों के समर्थन में एसएमएस अस्पताल के रेजिडेंट समेत अन्य सीनियर डॉक्टर से आ गए हैं.

पढे़ं. Right To Health Bill: सरकार के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन, राज्यपाल से मिले चिकित्सक, सौंपा ज्ञापन

रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार बुधवार को भी एसएमएस मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉक्टर नीरज डामोर ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ऐसे में तमाम रेजिडेंट चिकित्सकों में रोष है.

उन्होंने बताया कि देर शाम को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से जेनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया. साथ ही बुधवार को भी संपूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. रेजिडेंट और सीनियर फैकेल्टी के हड़ताल पर चले जाने के बाद आज एसएमएस अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई. हालांकि इस दौरान मरीजों को परेशानी का सामना उठाना पड़ा. एसएमएस अस्पताल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त चिकित्सक ओपीडी में लगाए गए जबकि रूटीन से जुड़े ऑपरेशन को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details