राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान रोडवेज की खस्ताहाल को लेकर खाचरियावास गंभीर...कहा- प्राइवेट ऑपरेटर नियम कानून लगाएंगे - etv bharat jaipur

राजस्थान प्रदेश में पिछले कई सालों से चल रही घाटे में रोडवेज के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इन दिनों अपने सभी डिपार्टमेंट में जाकर वहां के अधिकारियों से मिल रहे हैं तो वहीं अपने डिपार्टमेंट की जानकारी भी लेने में लगे हुए हैं.

बिना टैक्स दिए नहीं चलेगी प्राइवेट बसें - खाचरियावास

By

Published : Jun 14, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 3:41 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इन दिनों अपने सभी डिपार्टमेंट ओं में जाकर वहां के अधिकारियों से मिल रहे हैं तो वही अपने डिपार्टमेंट की जानकारी भी लेने में लगे हुए हैं. ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास अब रोडवेज की खस्ता हालत को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं.

इन दिनों प्रताप सिंह खाचरियावास रोडवेज को लेकर कई तरह की प्लान बनाने में लगे हुए हैं. तो वहीं खाचरियावास रोडवेज को घाटे से बाहर लाकर एक बार फिर राजस्व देने की कगार पर खड़ा करने में लगे हुए हैं. परिवहन मंत्री का कहना है कि राजस्थान लोक परिवहन सेवा की 90% बसें प्राइवेट हाथों में चली गई हैं. जिन को उबारने के लिए मंत्री के द्वारा कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं, तो वहीं खाचरियावास का कहना हैं कि हम रोडवेज को चलाएंगे भी और नई बसे भी खरीदेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट ऑपरेटर भी नियम कानून लगाएंगे.

बिना टैक्स दिए नहीं चलेगी प्राइवेट बसें - खाचरियावास

जिससे उन्हें बस चलाने का पूरा अधिकार है. मगर प्राइवेट ऑपरेटर बिना टैक्स देकर अपनी बसों को चला रहे हैं तो उन पर भी कार्यवाही जरूर होगी. खाचरियावास ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल तक रोडवेज को लूटने के कई प्रयास किए. आगे उन्होंने कहा कि अभी हमारी सरकार को आए हुए 5 महीने हुए हैं लेकिन आप हमारा काम देख सकते हैं. ऐसे में अब देखना यह होगा कि रोडवेज कितना जल्दी अपने घाटे को भर कर राजस्व देने के लिए तैयार होता हैं.

Last Updated : Jun 14, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details