जयपुर. प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही अब ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा भी बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर विरोध जताया जा रहा है. ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करनी चाहिए. इसके साथ ही प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के टैक्स को भी माफ करना चाहिए.
इसके साथ ही इन लोगों की यह भी मांग है कि सरकार सीएनजी किट बसों में लगवाने के लिए बिना ब्याज के 2 लाख रुपये राशि बिना शर्त आरसी सरेंडर करे. इसके साथ ही टैक्सी चालकों और ऑटो रिक्शा चालकों ने जल्दी ही सिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट संचालन की मांग भी रखी है.
इसे लेकर बीते दिनों ऑपरेटर और यूनियन के पदाधिकारी परिवहन मंत्री खाचरियावास (Transport Minister Khachariyawas) से भी मिले थे. प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया- डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन करना परेशानी भरा है.