जयपुर. राजधानी जयपुर केंद्रीय कारागार में बंदियों के दो गुटों के बीच आपस झगड़े का मामला सामने आया है. झगड़े की जानकारी मिलने पर बीच-बचाव करने पहुंचे जेल प्रहरी के साथ भी मारपीट की गई और उनकी वर्दी फाड़ दी गई. इस मारपीट में जेल प्रहरी के गर्दन में भी चोट आई है. इसे लेकर अब लालकोठी थाने में मामला दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ बंदियों की ओर से कारापाल सुखाराम के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
लालकोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय कारागार के जेल प्रहरी राजेश कुमावत की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि यह 28 मई की घटना है. वे सुबह 8 बजे ड्यूटी पर पहुंचे. उनकी ड्यूटीवार्ड 11 और 12 में लगी थी. इस दौरान वार्ड 11 के बैरक संख्या 2 में बंदी आपस में झगड़ा करने लगे. शोर-शराबा सुनकर वे मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे बंदियों को शांत करवाकर समझाइश का प्रयास किया.