जयपुर.सांगानेर खुली जेल से 1 सप्ताह में कैदी के फरार होने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले 7 जनवरी को भी आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी खुली जेल से फरार हुआ, जिसका अब तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. 1 सप्ताह में खुली जेल से 2 कैदियों के भागने से प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है. शुक्रवार को खुली जेल से फरार हुए कैदी के प्रकरण को लेकर देर रात मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर कैदी की तलाश में जुटी हुई है.
मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीश चंद ने बताया कि खुली जेल से कैदी के फरार होने के संबंध में दयाराम गुर्जर प्रहरी डॉ. संपूर्णानंद खुला शिविर सांगानेर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि खुली जेल में बंद जवाहर नगर निवासी देवकिशन उर्फ दीवान (45) आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. शुक्रवार शाम को रोल कॉल के समय कैदी के अचानक लापता होने की सूचना मिली. वहीं, जब कैदी से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका फोन बंद मिला. इतना ही नहीं जेल में बने कमरे में भी ताला लटका मिला. इस पर जेल अफसरों को सूचना दी गई और उसके बाद जेल प्रशासन की ओर से मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया.