राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर खुली जेल से फरार हुआ कैदी, फोन बंद, मामला दर्ज - phone found switched off

जयपुर की खुली जेल में आजीवन कारावास (Prisoner escaped from Jaipur open jail) की सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया. कैदी के भागने से महकमे में खलबली मच गई. जिसके बाद से ही पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है.

Prisoner escaped from Jaipur open jail
Prisoner escaped from Jaipur open jail

By

Published : Jan 8, 2023, 2:44 PM IST

जयपुर.राजधानी की खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक (Prisoner escaped from Jaipur open jail) कैदी के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कैदी के भागने से प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है. इस संबंध में शनिवार रात को मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर कैदी की तलाश में जुटी हुई है.

थानाधिकारी सतीश चंद ने बताया कि इस संबंध में (phone found switched off ) रामचरण मीणा इंचार्ज डॉ. संपूर्णानंद खुला शिविर सांगानेर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि खुली जेल में बंद गंगापुरी सिटी सवाईमाधोपुर निवासी आशीष पाराशर (34) आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. शनिवार शाम को रोल कॉल के समय कैदी के अचानक लापता होने की सूचना मिली. वहीं, जब कैदी से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका फोन बंद था.

इतना ही नहीं जेल में बने कमरे में भी ताला लटका मिला. इस पर जेल अफसरों को सूचना दी गई और उसके बाद जेल प्रशासन की ओर से मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया. बताया गया कि कैदी रोजाना सुबह काम पर जाता था और शाम को वापस लौट आता था. शनिवार को वह लौट कर नहीं आया और जेल प्रशासन ने गिनती की तो एक कैदी गायब मिला. जिसके बाद कैदी आशीष पाराशर के गायब होने की जानकारी सामने आई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए बंदी की तलाश करना शुरू किया है.

इसे भी पढ़ें- 3 नकाबपोशों ने हथियार के दम पर PNB में की लूटपाट, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम!

क्या होती है खुली जेल:खुली जेल में रहने वाले कैदियों को दिन के समय बाहर काम पर जाने दिया जाता है और शाम होते ही सभी कैदी वापस जेल में लौट आते हैं. खुली जेल में रहने वाले कैदी सामान्य कैदियों की तुलना में अलग होते हैं. जिन कैदियों का आचरण और अनुशासन अच्छा होता है, उन्हें खुली जेलों में रखा जाता है. खुली जेल में वही कैदी रहते हैं जो खुद जेल नियमों का अच्छे से पालन करते हैं, अनुशासन में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details