जयपुर. राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल परिसर स्थित आशाएं फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर काम करने वाला एक बंदी शनिवार को फरार हो गया. वह 22 हजार रुपये भी ले गया. उसके फरार होने की जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. अब पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुटी है. उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश दे रही है.
लालकोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, जेल प्रहरी अशोक कुमार सैनी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि केंद्रीय कारागार जयपुर के परिसर में खुला बंदी शिविर के तहत आशाएं फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) का संचालन किया जा रहा है. इस फिलिंग स्टेशन पर 24 जून को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में बंदी प्रकाश शेषमा काम कर रहा था. इस दौरान वह फरार हो गया. वह बंदी 22,356 रुपए भी ले गया. थानाधिकारी ने बताया कि जेल प्रहरी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार बंदी की तलाश की जा रही है.