जयपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का आज जन्मदिन है. राजे के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शुभकामनाएं ओर बधाई दी. राजे आज अपने जन्मदिन को धौलपुर निवास पर परिवार के साथ मना रहीं हैं. हालांकि, वसुंधरा राजे होली के चलते 4 मार्च को ही सालासर बालाजी धाम में अपना जन्मदिन मना चुकी हैं.
इन्होंने दी बधाई और शुभकामनाएं: वसुंधरा राजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा सांसद ओम बिड़ला सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दी. राजे ने बधाई देने के लिए सभी का आभार जताया.
जोधपुर से समर्थक पैदल पहुंचे बधाई देने: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बधाई देने के लिए उनके समर्थक भी जयपुर पहुंच रहे हैं. कुछ समर्थक तो पैदल यात्रा करते हुए राजे को बधाई देने पहुंचे. उसमें जोधपुर से उपेन्द्र सिंह राठौड़ और शोभाग सिंह राठौड़ दोनो पैदल यात्रा कर जयपुर पहुंचे. उपेंद्र सिंह अपने साथ के साथ 1 मार्च से जोधपुर से रवाना हुए थे.
पढ़ें :Vasundhara On Power Show: ये शक्ति प्रदर्शन नहीं, भक्ति दर्शन है, पिछले 3 साल से हो रहा है- वसुंधरा राजे
4 मार्च को मनाया जन्मदिन : बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन वैसे तो 8 मार्च को आता है, लेकिन होली के त्योहार के चलते राजे ने अपने जन्मदिन को 4 मार्च को ही सालासर बालाजी धाम पर मनाया था. वसुंधरा राजे ने इसी दिन आम और खास सभी से मुलाकात की थी. इस दिन राजे को बधाई देने उनके समर्थक सालासर पहुंचे थे. सूत्रों की माने तो 4 मार्च को राजे के जन्मदिन पर हुए समारोह में 52 से ज्यादा विधायक और 10 से ज्यादा सांसद और बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित कई बीजेपी के नेता भी सालासर धाम पहुंच कर राजे को जन्मदिन की बधाई दी थी. इस कार्यक्रम को राजे के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़ कर देखा गया था.