राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने डूंगरपुर की महिला लाभार्थी से किया संवाद, टेक्नो फ्रेंडली एप्रोच की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डूंगरपुर जिले से जुड़ी महिला लाभार्थी से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया.

Prime Minister Narendra Modi,  Narendra Modi
प्रधानमंत्री ने डूंगरपुर की महिला लाभार्थी से किया संवाद.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 8:30 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थीयों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने डूंगरपुर जिले से जुड़ी महिला लाभार्थी से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया. संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता और पदाधिकारी भी वीसी के जरिए जुड़े. इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत बहुत तेजी से बदल रहा है, नए भारत के निर्माण का संकल्प चारों तरफ दिखाई दे रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकास रथ, विश्वास रथ है.

ममता ने कहा योजनाओं से जीवन में आया बड़ा बदलावः प्रधानमंत्री मोदी ने सागवाड़ा पंचायत समिति की वरसिंगपुर ग्राम पंचायत से पाल माविता गांव की लाभार्थी ममता से संवाद किया. ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. ममता बीए पास है और उन्हें पीएम आवास योजना, शौचालय, पीएम उज्जवला, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एनआरएलएम-राजीविका, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ मिला है. ममता राजीविका समूह से जुड़ी हैं. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण लेकर सब्जी की खेती की, बोरिंग खुदवाया, पति को डेयरी बूथ खुलवाया. उन्होंने कहा कि वे मोदी के महिलाओं के उत्थान के विजन की प्रशंसक हैं. मोदी ने कहा कि आप जैसी महिलाओं की मदद से 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प जल्द साकार होगा. उन्होंने डूंगरपुर जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टेक्नो फ्रेंडली एप्रोच की सराहना की.

पढ़ेंः लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद, श्रीकरनपुर में भाजपा की हार पर गोपाल शर्मा ने कही ये बात

मोदी गारंटी वाली गाड़ी से मिल रहा लाभः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी गारंटी वाली गाड़ी पूरे देश की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है. मोदी गारंटी वाली गाड़ी का स्वागत लाभार्थियों के साथ-साथ गांव के लोग भी कर रहें है, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि मोदी गारंटी वाली गाड़ी की वजह से ही अनेक योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय समय पर वर्चुअली जुड़कर लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हैं, जिससे लोगों में जोश और ऊर्जा का संचार होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details