राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली नगरपालिका की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन व पार्षदों ने लगाए अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप - kotputli news

कोटपूतली नगरपालिका में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें चेयरमैन और पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया है. वहीं चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी को निलंबित कर जांच की मांग की.

जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज jaipur news  Press conference of Kotputli municipality
कोटपूतली नगरपालिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

By

Published : Mar 4, 2020, 1:34 PM IST

जयपुर.कोटपूतली नगरपालिका में 70 साल के इतिहास में बुधवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इसमें चेयरमैन और पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी विशाल यादव पर निर्वाचित पार्षदों की अनदेखी करने और कोटपूतली के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया. साथ ही चेयरमैन और पार्षदों ने अनशन तक की चेतावनी दे डाली.

कोटपूतली नगरपालिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

कोटपूतली नगरपालिका में बुधवार को प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई. इस पत्रकार वार्ता में 12 से अधिक पार्षद भी मौजूद रहें. जिसमें चेयरमैन और पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी विशाल यादव पर निर्वाचित पार्षदों की अनदेखी करने और कोटपूतली के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया है. नगरपालिका के चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि पिछले कई हफ्ते से कोटपूतली में नगरपालिका से जुड़े कोई भी काम नहीं हो रहे हैं. ना शहर से कचरा उठ रहा है, और ना ही रोड लाइट ढंग से जल रही हैं.

यह भी पढ़ें.कोरोना के मामले में सरकार नहीं करे राजनीति, कम से कम संक्रमण का हो प्रयास: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

चेयरमैन और पार्षदों ने आरोप लगाया कि कोटपूतली विधायक और राज्य मंत्री कोटपूतली के विकास पर कुंडली मार कर बैठ गए हैं. नगरपालिका में हालात ये हैं कि यहां अधिकारी-कर्मचारी अपने पदीय काम ही नहीं कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी बाबू बना दिए गए हैं लेकिन वे भी कुर्सियों पर नहीं बैठते हैं. पार्षदों का कहना है कि आलम ये है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है.

वर्तमान चेयरमैन समेत पार्षदों ने शहर के कामों को लेकर अनशन की चेतावनी दी है. वहीं चेयरमैन और पार्षदों ने इस मामले में अधिशासी अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही इस मामले की जांच करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details