जयपुर.कोटपूतली नगरपालिका में 70 साल के इतिहास में बुधवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इसमें चेयरमैन और पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी विशाल यादव पर निर्वाचित पार्षदों की अनदेखी करने और कोटपूतली के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया. साथ ही चेयरमैन और पार्षदों ने अनशन तक की चेतावनी दे डाली.
कोटपूतली नगरपालिका में बुधवार को प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई. इस पत्रकार वार्ता में 12 से अधिक पार्षद भी मौजूद रहें. जिसमें चेयरमैन और पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी विशाल यादव पर निर्वाचित पार्षदों की अनदेखी करने और कोटपूतली के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया है. नगरपालिका के चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि पिछले कई हफ्ते से कोटपूतली में नगरपालिका से जुड़े कोई भी काम नहीं हो रहे हैं. ना शहर से कचरा उठ रहा है, और ना ही रोड लाइट ढंग से जल रही हैं.