राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिंक पैंथर्स पहुंची जयपुर, एसएमएस स्टेडियम में मैच को लेकर तैयारी शुरू - Preparations begin for kabaddi match

प्रो कबड्डी लीग के कुछ मुकाबले जयपुर में भी खेले जाएंगे. जिसके लिए पिंक पैंथर्स की टीम जयपुर पहुंची. यहां पर 21 सितंबर को अपना अगला मुकाबला खेलेगी.

एसएमएस स्टेडियम में मैच, जयपुर खबर, जयपुर में प्रो कबड्डी, pro kabaddi in jaipur, jaipur news

By

Published : Sep 19, 2019, 3:34 PM IST

जयपुर. 21 सितंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला खेला जाएगा. मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा और इसे लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई है.

पिंक पैंथर्स की टीम पहुंची राजधानी

21 सितंबर के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स 22 सितंबर को बंगाल वॉरियर्स 25 सितंबर को पुनेरी पलटन और 27 सितंबर को तेलुगु टाइटंस के साथ मुकाबला खेलेगी. मैच का आयोजन एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. जिसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

पढे़ं- सतीश पूनिया के स्वागत सत्कार के दौरान जनता ने की ये शिकायत

हालांकि इस बार काफी कम मुकाबले जयपुर में खेले जा रहे हैं. लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में भीड़ यह मुकाबले देखने पहुंचेगी. मौजूदा अंकतालिका की बात करें तो पिंक पैंथर्स तालिका में सातवें स्थान पर है. ऐसे में राजधानी में आयोजित होने वाले यह चारों मुकाबले टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details