जयपुर. 21 सितंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला खेला जाएगा. मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा और इसे लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई है.
21 सितंबर के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स 22 सितंबर को बंगाल वॉरियर्स 25 सितंबर को पुनेरी पलटन और 27 सितंबर को तेलुगु टाइटंस के साथ मुकाबला खेलेगी. मैच का आयोजन एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. जिसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.