राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के 24 जिलों की 25 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती, देखिए किस सीट पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब राज्य निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष मतगणना को लेकर तैयार है. इसके लिए 24 जिलों में 25 मतगणना केंद्रों को तैयार किये गए हैं. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता के मुताबिक संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

राजस्थान में वोटों की गिनती

By

Published : May 20, 2019, 2:08 PM IST

Updated : May 20, 2019, 10:46 PM IST

जयपुर :23 मई को होने वाली लोकसभा मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग पूरी तरीके से तैयार हो गया है. मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसको लेकर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को दिशा-निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. राजस्थान में 24 जिलों में 25 मतदान केंद्रों पर मतगणना होगी.

राजस्थान में मतगणना को लेकर प्रदेश भर में दो हजार 586 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें करीब चार हजार 46 राउंड में मतगणना पूरी कराई जाएगी. प्रदेश भर में शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब काउंटिंग के लिए निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों, एडीएम और आईटी एक्सपर्ट को ट्रेनिंग दी गई थी. मीडिया से बात करते हुए सोमवार को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि अभी सभी अधिकारियों को इस विषय पर आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्वाचन विभाग की कोशिश है कि प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना हो. इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

राजस्थान में मतगणना की तैयारियां पूरी

बता दें कि काउंटिंग के दिन 8 बजे से पहले मिलने वाले डाक मतपत्रों को भी मतगणना में शामिल किया जाएगा. प्रदेश भर में डाक मतपत्रों की गणना के लिए 67 टेबल लगाई गई हैं. 104 टेबल ईटीपीबीएस के जरिए मिलने वाले मतपत्रों की काउंटिंग होगी. मतगणना के लिए सबसे ज्यादा टेबल बाड़मेर में (154) और कोटा में (142) लगाई गई हैं. पहली बार लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5-5 ईवीएम-वीवीपैट का मिलान किया जाएगा. इसकी गणना के लिए अलग व्यवस्था की गई है. वहीं, मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा जाब्ता तैनात होगा, ताकि किसी भी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का काम पूरा हो सके.

लोकसभा सीट और कहां कितने राउंड में होगी वोटों की गिनती...

  • गंगानगर लोकसभा सीट - गंगानगर खालसा कॉलेज में 118 टेबलों पर 154 राउंड में होगी मतगणना
  • बीकानेर लोकसभा सीट - बीकानेर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 120 टेबलों पर 131 राउंड में होगी मतगणना
  • चूरू लोकसभा सीट - चूरू लोहिया कॉलेज में 118 टेबलों पर 146 राउंड में होगी मतगणना
  • झुंझुनूं लोकसभा सीट - झुंझुनूं सेठ मोतीलाल कॉलेज में 143 टेबल पर 188 राउंड में होगी मतगणना
  • सीकर लोकसभा सीट - सीकर श्रीकल्याण सरकारी महिला कॉलेज में 104 टेबलों पर 156 राउंड में होगी मतगणना
  • जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट - राजस्थान कॉलेज में 122 टेबलों पर 133 राउंड में होगी मतगणना
  • जयपुर शहर लोकसभा सीट - राजस्थान कॉमर्स कॉलेज में 115 टेबलों पर 129 राउंड में होगी मतगणना
  • भरतपुर लोकसभा सीट - भरतपुर सरकारी महाविद्यालय में 88 टेबलों पर 201 राउंड में होगी मतगणना
  • करौली-धौलपुर लोकसभा सीट - धौलपुर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में 104 टेबलों 153 राउंड में होगी मतगणना
  • दौसा लोकसभा सीट - दौसा पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में 102 टेबलों पर 154 राउंड में होगी मतगणना
  • टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट - टोंक गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में 98 टेबलों पर 176 राउंड में होगी मतगणना
  • अजमेर लोकसभा सीट - अजमेर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में 98 टेबलों पर 176 राउंड में होगी मतगणना
  • नागौर लोकसभा सीट - नागौर श्री बीआर मिर्धा गवर्नमेंट कॉलेज में 112 टेबलों पर 141 राउंड में होगी मतगणना
  • पाली लोकसभा सीट - पाली गवर्नमेंट बांगड़ कॉलेज में 120 टेबल पर 161 राउंड में होगी मतगणना
  • जोधपुर लोकसभा सीट - जोधपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में 128 टेबलों पर 145 राउंड में होगी मतगणना
  • बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट - बाड़मेर गवर्मेंट पीजी कॉलेज में 154 टेबलों पर 159 राउंड में होगी मतगणना
  • जालोर-सिरोही लोकसभा सीट - जालोर गवर्मेंट पीजी कॉलेज में 100 टेबलों पर 176 राउंड में होगी मतगणना
  • उदयपुर लोकसभा सीट - उदयपुर आर्ट्स कॉलेज में 81 टेबलों पर 288 राउंड में होगी मतगणना
  • बांसवाड़ा लोकसभा सीट - बांसवाड़ा श्री गोविंद गुरु कॉलेज में 88 टेबलों पर 196 राउंड में होगी मतगणना
  • चितौड़गढ़ लोकसभा सीट - चितौड़ शाहिद मेजर नटवर सिंह शेखावत कॉलेज में 120 टेबलों पर 154 राउंड में होगी मतगणना
  • राजसमंद लोकसभा सीट - राजसमंद गवर्मेंट स्कूल कांकरोली में 104 टेबलों पर 191 राउंड में होगी मतगणना
  • भीलवाड़ा लोकसभा सीट - भीलवाड़ा गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में 120 टेबलों पर 149 राउण्ड में होगी मतगणना
  • कोटा-बूंदी लोकसभा सीट - कोटा जेडीबी गलर्स कॉलेज में 142 टेबलों पर 146 राउंड में होगी मतगणना
  • झालावाड़-बारां लोकसभा सीट - झालावाड़ गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में 104 टेबलों पर 169 राउंड में होगी मतगणना
  • अलवर लोकसभा सीट - अलवर बाबा शोभाराम कला महाविद्यालय में 110 टेबलों पर 145 राउंड में होगी मतगणना
Last Updated : May 20, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details