राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने ली परिवहन विभाग की बैठक, बोले-आमजन के लिए बेहतर बनाएं रोडवेज - परिवहन विभाग की बैठक

प्रेमचंद बैरवा ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मंत्री बनने के बाद पहली बार परिवहन विभाग की बैठक ली. बैठक में उप मुख्यमंत्री ने परिवहन और रोडवेज अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

परिवहन विभाग की बैठक
परिवहन विभाग की बैठक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 8:47 PM IST

जयपुर. उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मंत्री बनने के बाद पहली बार परिवहन विभाग की बैठक ली. सोमवार को समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि परिवहन को आमजन के लिए बेहतर बनाएं. अधिकारी आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 100 दिन की कार्य योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य करें.

प्रेमचंद बैरवा ने की समीक्षा : शासन सचिवालय में परिवहन विभाग और राजस्थान रोडवेज से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने परिवहन और रोडवेज की 100 दिन की कार्य योजना के तहत वाहन फिटनेस प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने, प्रदूषण जांच केंद्रों को और अधिक पारदर्शी बनाने, महिलाओं को व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में चर्चा की. साथ ही विभागीय संरचना, प्रमुख कार्यों, राजस्व अर्जन, नियम-अधिनियम से जुड़े विषयों की विस्तृत समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की हर योजना को पात्र तक पहुंचाना ही नई सरकार का पहला ध्येय: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

अधिकारियों ने दी जानकारी : परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने वाहन पंजीयन, लाइसेंसिंग प्रक्रिया, प्रदूषण नियंत्रण के साथ परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए किए जा रहे नवाचारों पर प्रजेंटेशन दी. बैठक में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने निगम में बसों की वृद्धि के लिए वित्तीय आवश्यकता, वाहनों की स्थिति, रोडवेज बसों में विभिन्न श्रेणियों में दी जा रही रियायतों, मासिक आय-व्यय विवरण, संचालन लागत की जानकारी उप मुख्यमंत्री को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details