जयपुर. ब्यूरोक्रेसी और गहलोत सरकार के मंत्रियों के बीच की तकरार खुल के सामने आने लगी है. मंत्री परसादी लाल मीणा ने काम नहीं करने पर एक अफसर को लताड़ लगाई, तो उनकी इस कार्रवाई के समर्थन में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास उतर (Pratap Singh supports Parsadi Lal Meena) आए. खाचरियावास ने कहा कि नायक वही जो गलत देखने पर कार्रवाई करे. इससे पहले प्रताप सिंह ने महेश जोशी को आईएएस की एसीआर भरने के मामले में चापलूस बताया था.
एक्शन सही:खाचरियावास ने कहा कि परसादी लाल मीणा एक सीनियर मिनिस्टर हैं. अगर उन्होंने इतनी बड़ी बात कही है, तो यह वाकई गंभीर है. धीर-गंभीर भला आदमी इस तरह की बात कर रहा है, तो इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कार्रवाई करनी चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि परसादी लाल मीणा को इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करनी चाहिए. ऐसे अधिकारी को तो फील्ड पोस्टिंग की जरूरत ही नहीं है.
खाचरियावास ने कहा कि मंत्री, एमएलए, सरकार और विपक्ष सभी समाज के लिए काम करने के लिए हैं. यदि कोई मिनिस्टर खुलकर कह रहा है कि अधिकारी निकम्मे हैं, तो समझ लेना चाहिए वो जनप्रतिनिधि सरकार के कामकाज और नियमों को मजबूती से लागू करना चाहता है. गलत काम करने वाली की गलती बताना वाला व्यक्ति सही कह रहा होता है.
पढ़ें:पुलिस प्रशासन पर भड़के परसादी लाल, CEO से कहा Get Out...दिव्या मदेरणा ने किया 'पुरजोर' समर्थन
हिम्मत कर रहा वो नायक:प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जो अफसर गलत काम कर रहा है और उसके खिलाफ जो जनप्रतिनिधि खुलकर कहने की हिम्मत कर रहा है, इसका मतलब समझ लीजिए कि वह नायक है. नायक का काम भी यही है कि वह जो गलत है, उस पर खुलकर बोले और तत्काल प्रभाव से एक्शन करे. खाचरियावास ने कहा कि जब भी कोई मिनिस्टर फील्ड में निकलता है, उसे लगता है कि यहां पर कुछ अफसरों की लापरवाही है, तो तुरंत प्रभाव से उन पर कार्रवाई के निर्देश दें. ऐसे मिनिस्टर की हिम्मत की दाद देनी चाहिए.